What is a Domain Name? How to Register a Domain Name?
डोमेन खरीदने में कितने रुपये लगते है ?
प्रमुख डोमेन एक्सटेंसन की किस्म
वेबसाइट के लिए कितना बड़ा डोमेन रख सकते है ?
क्या डोमेन नाम खरीदने के बाद हमारी वेबसाइट इन्टरनेट पर दिखाई देने लगेगी ?
वेबसाइट बनाने के लिए हमें डोमेन कहा रजिस्टर करनी होगी ?
वेबसाइट के लिए डोमेन कहाँ-कहाँ रजिस्टर कर सकते हैं ?
भारत में मशहूर कुछ चुनिंदा वेबसाइट पर डोमेन रजिस्ट्रेशन की मौजूदा कीमत रुपये में-
डोमेन एक्सटेंशन | In.godaddy.com | Bigrock.in | Net4.in |
.com | 199 रुपये | 639 रुपये | 639 रुपये |
.in | 99 रुपये | 229 रुपये | 199 रुपये |
.org | 249 रुपये | 249 रुपये | 359 रुपये |
.net | 499 रुपये | 299 रुपये | 699 रुपये |
.info | 299 रुपये | 599 रुपये | 799 रुपये |
क्या मुफ्त में डोमेन नेम रजिस्टर कर सकते है ?
फ्री में डोमेन रजिस्टर करने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइटो पर जाकर मुफ्त में डोमेन रजिस्टर कर सकते है ।
www.co.cc (co.cc)
www.freedomain.co.nr (.co.nr)
www.freedomains.sriz.tk (.tk)
डोमेन नेम रजिस्टर करने वाली लगभग सभी कंपनी अपनी वेबसाइट पर एक सर्च बार रखती है । जिसका इस्तेमाल कर हम अपने पसंदीदा डोमेन को आसानी से देख सकते है अगर आपका पसंदीदा डोमेन डोमेन पहले से किसी और ने ले लिया है ।
फिर भी न मिले आपका पसंदीदा नाम तो क्या करे ?
अगर आपकी वेबसाइट के लिए डोमेन yoursite.com नहीं मिला तो आप yoursite.in का चुनाव कर सकते है ।
उपाय 1:- डोमेन का चुनाव कुछ इस तरह से रखे । .com, .in, .org, .net, .info, .co.in
उपाय 2:- अगर डोमेन फ्हिर भी नहीं मिल रहा है, तो स्पेलिंग में थोड़ा सा बदलाव कर ले । कोई अतिरिक्त अक्षर जोड़ दे । जैसे :- hindiblogtips.com या ihindiblogtips.com
उपाय 3:- उस व्यक्ति से संपर्क करे, जिसने आपका पसंदीदा नाम बुक कर रखा है । हो सकता है कि वह कुछ रुपये लेकर नाम आपको देने को राजी हो जाये ।
उपाय 4:- किसी भी वेबसाइट पर उपलव्ध डोमेन बैकआर्डर सेवा का इस्तेमाल करे-
ये वेबसाइटे आपका पसंदीदा डोमेन नेम एक्सपायर होते ही इसे आपकी तरफ से बुक करवा लेती है और इसके लिये एक तय फीस लेती है ।
अगर आपका पसंदीदा डोमेन नेम किसी और ने रजिस्टर करवा लिया है तो उस व्यक्ति तक पहुचना अब नामुमकिन नहीं है । नीचे कुछ टूल दिए गए है । जिनके जरिये आप डोमेन रजिस्टर करने वाले का नाम पता, ईमेल अड्रेस, फोन नंबर, डोमेन रजिस्टर करवाने कि तारीख डोमेन एक्सपायर होंने कि तारीख आदि का पता लगा सकते है ।
जितना लंबा नाम होगा लोगो को उसे याद रखने में उतनी ही दिक्कते होगी ।
छोटा नाम याद तो रहता ही है और टायपिंग में कोई गडबड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहती । जैसे:- rockingaryan.com लबे डोमेन नेम को टाइप करना मुश्किल होगा, छोटा डोमेन नेम जैसे hindiblogtips.com आप इससे भी छोटा डोमेन नेम रख सकते है ।
डोमेन नेम में अंको, हाइफन आदि के इस्तेमाल से बचे ।
ऐसे नाम याद रखना मुश्किल होता है, टाइपिंग मुश्किल होती है, और वे देखने पढ़ने में भी अटपटे लगते है ।
आम तौर पर वेबसाइट के लिए .com बेहतर एक्सटेंशन है,क्योकि जब कोई वेबसाइट के नाम की कल्पना करता है । तो सबसे पहले .com ही मन में आता है ।
.com ही पूरी दुनिया का मशहूर डोमेन एक्सटेंशन है । और डोमेन नेम की रिसेल बाजार में इन्ही नामो की सबसे ज्यादा कीमत भी मानी जाती है । जहाँ तक मुमकिन हो, कारोबारी लोगो को भी इसी एक्सटेंशन वाला डोमेन लेना चाहिए ।
स्कूल, कालेज संस्थानों को .edu या .org गैर सरकारी संस्थानों को .org एक्सटेशन की प्राथमिकता देनी चाहिए ।
भारतीय कंपनियों के बीच .in एक्सटेंशन .com एक्सटेंशन के बाद दूसरी सबसे बड़ी पसंद है ।
अब आपको ही चुनना है की अपनी वेबसाइट के लिए डॉट कॉम एक्सटेंशन ले या डॉट इन ।
No comments:
Post a Comment